How to Convert a Salary Account to Savings Account?
अगर आप किसी कंपनी में जॉब करते हैं तो आपको पता होगा कि Salary Account क्या होता है और आपके पास Salary Account भी होगा। Salary Account को कंपनी के तरफ से खुलवाया जाता है ताकि कर्मचारियों की Salary हर एक महिना Salary Account में जमा किया जा सके। Salary Account आमतौर पर उसी बैंक में खोले जाते हैं जिस बैंक में कंपनी बैंकिंग लेनदेन करती है और Bank Account रखती है।
आज के इस शानदार पोस्ट में हम जानेंगे कि Salary Account के क्या फायदें है और अगर आप जॉब बदलते हैं या छोड़ते हैं तो Salary Account को Savings Account में कैसे बदल सकते हैं। डीटेल में जानकारी के इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें और जानकारी पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
Salary Account के फायदें
- Zero Balance Account (जीरो बैलेंस अकाउंट) – Salary Account को ऐक्टिव रहने के लिए अकाउंट में minimum balance बनाए रखने की कोई जरूरत नहीं होती है।
- Free Draft & Pay Orders (फ्री ड्राफ्ट और पे ऑर्डर) – Salary Account से पेमेंट ऑर्डर और ड्राफ्ट की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
- No Debit Card Charges (कोई डेबिट कार्ड शुल्क नहीं) – Salary Account के डेबिट कार्ड पर बैंक कोई भी चार्ज नही लेते हैं, जैसे वार्षिक शुल्क (Annual Fee, issuance charges)
How to Convert Salary Account to a Savings Account?
अगर आप नौकरी छोड़ते हैं या नौकरी बदलते हैं और यदि 3 महीने से अधिक समय तक कोई Salary आपके Account में जमा नहीं होता है, तो Salary Account अपने आप ही Savings Account में बदल जाता है। एक बार जब Salary Account, Savings Account में बदल जाता है तो Salary Account के फायदें भी मिलने बंद हो जाते हैं। इस केस में आप अकाउंट बंद करवा सकते हैं या अकाउंट में minimum balance रख कर Savings Account को यूज कर सकते हैं।
Use Salary Account as Savings Account
अगर आप अकाउंट को बंद करवाना चाहते हैं या minimum balance रख कर Savings Account को यूज करना चाहते हैं उसके पहले कुछ जरूरी बातें जान लें-
अगर आप नौकरी बदलते हैं तो पुराने Salary Account को Savings Account में बदलने से पहले यह पता कर सकते हैं कि अगर नए कंपनी का बैंकिंग लेनदेन और Bank Account उसी बैंक में है, तो आप पूरने Salary Account को यूज कर सकते हैं।
यदि नई कंपनी का बैंकिंग लेनदेन और Bank Account उसी बैंक में नहीं है तो आपको कंपनी से जुड़े बैंक के साथ एक नया Salary Account खोलना होगा। अब एक नया Salary Account खोलने से पहले आपको यह विचार करना चाहिए कि क्या आप पूरने Salary Account को रखना चाहते हैं और इसे Savings Account में बदलना चाहते हैं या नहीं। अगर आपको पूरने Salary Account की जरूरत नहीं है तो आपको अकाउंट बंद करवा देना चाहिए।
अगर आप पूरने Salary Account को बंद करवाना चाहते हैं तो इसके लिए जिस बैंक में Salary Account है उस बैंक में जा कर अकाउंट बंद करने के लिए अप्लाइ कर सकते हैं। 7 दिन के अंदर आपका Salary Account बंद हो जाता है।
अगर आप Savings Account के तौर पर उस अकाउंट को यूज करना चाहते हैं तो Minimum Balance और बाकी चार्ज के बारे में जानकारी ले सकते हैं क्योंकि Savings Account में मिनिमम बैलेंस न रखने पर कई बैंक पेनल्टी लगाते हैं।
यह भी पढ़ें: Virtual Card क्या है? Virtual Card कैसे बनाये?
आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि Salary Account के क्या फायदें हैं, Salary Account को Savings Account में कैसे बदलें? How to Convert a Salary Account to Savings Account? Salary Account को Savings Account में बदलने से पहले कुछ जरूरी बाते जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए।
उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लागि हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद।
4 thoughts on “Salary Account को Savings Account में कैसे बदलें?”