भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक बैंक ऑफ इंडिया का पूरे भारत में लगभग 5,000 से भी ज्यादा ब्रांच हैं। बैंक ऑफ इंडिया में जिन लोगों के सेविंग अकाउंट हैं वें इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से सभी बैंकिंग सेवाएं ले सकते हैं जैसे- अकाउंट का बैलेंस चेक करना, मिनी स्टेटमेंट की जानकारी लेना, फंड ट्रांसफर करना, बिलों का भुगतान करना और भी बहुत सारी सेवाओं का लाभ इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से लें सकते हैं। लेकिन जिनके पास इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग नहीं है या इंटरनेट कनेक्शन नहीं है वे लोग अपने बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट का बैलेंस Missed Call और SMS के माध्यम से पता कर सकते हैं। आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट का बैलेंस मिस कॉल या SMS के माध्यम कैसे पता कर सकते हैं?, How to Check Bank of India account balance via Missed Call or SMS?
मिस्ड कॉल के माध्यम से अपने बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट का बैलेंस पता करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
Missed Call से बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट का बैलेंस पता करने के लिए सबसे पहले आपका फोन नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक होना जरूरी है। अगर आपका फोन नंबर बैंक ऑफ इंडिया के बैंक अकाउंट के साथ लिंक है तो 09015135135 पर मिस्ड कॉल करेंगे।
मिस्ड कॉल के थोड़ी ही देर बाद आपके रजिस्टर फोन पर एक SMS आएगा जिसमें आपके बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट बैलेंस दिख जायगा।
SMS के माध्यम से अपने बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट का बैलेंस पता करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
अपने रजिस्टर फोन नंबर से SMS करेंगे “BAL 1111” लिखकर 919810558585 पर भेज देंगे।
नोट: 1111 आपके 4 अंक का SMS पासवर्ड होगा।
SMS भेजने के थोड़ी ही देर बाद आपके रजिस्टर फोन पर एक वापस SMS आएगा जिसमें आपके बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट बैलेंस दिख जायगा।
Bank Of India Helpline Number
- 1800 220 229 (Tollfree)
- 1800 103 1906 (Tollfree)
- (022) – 40919191 (chargeable number)
बैंक ऑफ इंडिया में आपको किसी भी प्रकार की समस्या के समय या कोई जानकारी के लिए ऊपर दिए गए नंबर पर कभी भी कॉल कर सकते हैं।
उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी (How to Check Bank of India account balance through missed call and SMS) आपको पसंद आई होगी, आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं।
Trending Post:
1 thought on “How to Check Bank of India account balance | मिस्ड कॉल से बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें?”