अपने ग्राहकों की खास जरूरतों को समझते हुए, देश के अधिकतर बैंकों ने महिलाओं के लिए एक से बढ़कर एक विशेष सेविंग अकाउंट शुरू किये है। जिसके जरिए महिलाएं सेविंग अकाउंट खुलवा कर कई सुविधाओं का लाभ ले सकती हैं। इसमें से कई ऐसे सेविंग अकाउंट हैं जो केवल महिलाएं ही खुलवा सकती हैं और इन सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले फायदे नॉर्मल सेविंग अकाउंट से अधिक होते हैं। आज हम आपको ऐसे 5 बैंकों के बारे में जानकारी देंगे जिसमें महिलायें सेविंग अकाउंट खुलवा सकती हैं। इसी के साथ Women Savings Account पर मिलने वाले फ़ायदों के बारे में भी बताएंगे।
1. HDFC Women’s Savings Account
HDFC Women’s Savings Account खोलने के लिए पहली खाताधारक महिला होनी चाहिए। इस अकाउंट को नजदीकी HDFC Bank के ब्रांच में जा कर खुलवाया जा सकता है। एचडीएफसी महिला सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए आपके पास PAN कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए।
- HDFC Bank Women Savings Account पर 10 लाख रुपये का एक्सीडेंटल डेथ कवर देता है।
- डीमैट अकाउंट के लिए पहले वर्ष पर एनुअल मेंटेनेंस चार्ज (AMC) पर छूट मिलती है।
- ATM से रोजाना Rs. 25,000/- निकाल सकते हैं।
- ATM से पैसा निकालने पर पहली पांच ट्रांजेक्शन पर कोई फीस नहीं देना होगा।
- HDFC Bank Women Savings Account पर ईजी-शॉप विमेंस एडवांटेज डेबिट कार्ड देता है जिससे प्रति 200 रुपये खर्च करने पर 1 रुपये तक कैशबैक मिलता है।
- इस अकाउंट पर फ्री में पासबुक की सुविधा दी जाती है।
- नेट बैंकिंग, फोन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से फ्री में सारे सर्विसेज़ का फायदे ले सकते सकते हैं।
- HDFC Bank के मेट्रो/अर्बन ब्रांच में 10,000 रुपये और सेमी अर्बन/रूरल ब्रांच में 5,000 रुपये का मंथली एवरेज बैलेंस रखना होगा।
- महिलाएं अपनी सेविंग्स अकाउंट पर 4% प्रति वर्ष की दर से ब्याज अर्जित कर सकती हैं।
2. Axis Bank Women’s Savings Account
ऐक्सिस बैंक महिला सेविंग्स अकाउंट आज की स्वतंत्र महिलाओं के लिए बैंकिंग को सरल बनाता है। महिला सेविंग्स अकाउंट के लाभों में कम प्रारंभिक जमा, मुफ्त चेक बुक, कम औसत मासिक शेष, व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर जैसे लाभ शामिल हैं।
- दैनिक शेष राशि, त्रैमासिक पर 3.0%-4.0% ब्याज अर्जित करें
- ₹10,000 की न्यूनतम जमा राशि से वूमेंस सेविंग्स अकाउंट शुरू कर सकते हैं।
- Axis Bank Women’s Savings Account पर प्रति तिमाही एक, निःशुल्क, पेयबल एट पार चेकबुक मिलता है।
- एटीएम से रोजाना 40,000 रुपये तक कैश निकालने की सुविधा है और 1,00,000 रुपये तक की शॉपिंग कर सकती हैं।
- ATM के साथ, एक्सिस बैंक के ATM में पहले 5 लेनदेन मुफ्त हैं और पहले नॉन-एक्सिस बैंक के ATM में 3 ट्रांजेक्शन फ्री हैं।
- Axis Bank Women’s Savings Account पर 2 लाख रुपये तक के व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर का लाभ उठाने के लिए, आपको हर 6 महीने में कम से कम एक बार अपना कार्ड स्वाइप करना होगा।
3. Kotak Silk – Women’s Savings Account
आज की स्वतंत्र महिलाओं के लिए बैंकिंग को सरल बनाने के लिए कोटक महिंद्रा बैंक सिल्क महिला सेविंग्स अकाउंट प्रदान करता है। इस सेविंग्स अकाउंट पर महिलाओं को वित्त, भोजन, स्वास्थ्य और जीवन शैली पर बेस्ट ऑफर प्रदान करता है।
- बैंक लॉकर्स पर 35% तक की छूट
- दैनिक शेष राशि पर 4.0% ब्याज अर्जित करें
- ₹10,000 की न्यूनतम जमा राशि से वूमेंस सेविंग्स अकाउंट शुरू कर सकते हैं।
- Kotak Silk – Women’s Savings Account पर Platinum Debit Card देता है, इस डेबिट कार्ड के साथ कोटक के ATM से 40,000 रुपये रोजाना निकाल सकते हैं।
- ATM के साथ, कोटक बैंक के ATM में पहले 5 लेनदेन मुफ्त हैं और पहले नॉन-कोटक बैंक के ATM में 3 ट्रांजेक्शन फ्री हैं।
- Kotak Silk – Women’s Savings Account पर 2 लाख रुपये तक के व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर का लाभ उठा सकते हैं।
- POS के माध्यम से 2 लाख रुपये की खरीदारी कर सकते हैं।
- Kotak Silk – Women’s Savings Account पर काफी अच्छा रिवार्ड पॉइंट्स मिलते हैं। 7,500 से 25, 000 के खर्च पर 400 से 1500 का रिवार्ड पॉइंट्स कमा सकते हैं।
- Kotak Silk – Women’s Savings Account पर ऑनलाइन खरीदारी पर काफी अच्छा कैशबैक मिलता है।
4. Bank Of Baroda – Baroda Mahila Shakti Saving Account
बैंक ऑफ बरोड़ा महिलों के लिए सेविंग्स अकाउंट खोलने का ऑप्शन देता है। इस अकाउंट पर महिलाओं को उच्च ब्याज दर समेत कई तरह के फायदे और सुविधा मिलते हैं।
- Baroda Mahila Shakti Saving Account पर 70 वर्ष की आयु तक 2 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा का लाभ मिलता है।
- इस सेविंग्स अकाउंट पर पहले वर्ष नि:शुल्क रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड मिलता है।
- महिलाओं को इस अकाउंट में प्रथम वर्ष के लिए निःशुल्क एसएमएस अलर्ट की सुविधा मिलता है।
- ट्रैवल/गिफ्ट कार्ड पर 25% की छूट
- पहले वर्ष डीमैट अकाउंट के वार्षिक रखरखाव शुल्क (AMC) में छूट।
- बैंक ऑफ बड़ौदा ईजी क्रेडिट कार्ड के लिए कोई ज्वाइनिंग फीस नहीं लगता है।
Baroda Mahila Shakti Saving Account खोलने के लिए महिला की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा की होनी चाहिए। इस अकाउंट में जमा राशि पर महिलों को 2.75% प्रति वर्ष के हिसाब से व्याज दर मिलता है। Baroda Mahila Shakti Saving Account को बैंक ऑफ बरोड़ा के नजदीकी ब्रांच में PAN कार्ड और आधार कार्ड के मदद से खुवाया जा सकता है।
5. PNB Power Savings
भारत में महिलाओं के लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) एक खास सेविंग्स अकाउंट उपलब्ध करा रखा है, इस खास सेविंग्स अकाउंट का नाम है PNB पावर सेविंग्स (PNB Power Savings). इस सेविंग्स अकाउंट में महिलाओं को फ्री में 11 सुविधाएं मिलती हैं। PNB Power Savings Account कोई भी भारतीय महिला नागरिक सिंगल या जॉइंट में खोल सकती है। अगर सेविंग्स अकाउंट जॉइंट में खुलवाना है तो पहला नाम महिला का होना चाहिए।
PNB पावर सेविंग्स अकाउंट को गांव में 500 रुपये से खुलवा सकते हैं, अर्धशहरी क्षेत्र में यह अकाउंट 1000 रुपये और शहरी/मेट्रो शहरों में 2000 रुपये से खुलवा सकते हैं। अकाउंट में मिनिमम क्वार्टरली एवरेज बैलेंस ग्रामीण क्षेत्रों के मामले में 500 रुपये और अन्य क्षेत्रों के लिए 1000 रुपये मैन्टैन करना होगा। PNB Power Savings अकाउंट के ATM से रोज 50 हजार रुपये तक की कैश निकासी हो सकती है। डॉमेस्टिक शॉपिंग के लिए POS पर प्रतिदिन 1.25 लाख रुपये तक का पेमेंट कर सकती हैं।
PNB Power Savings Account पर मिलने वाले फायदे
- इस अकाउंट पर सालाना 50 चेक की चेकबुक फ्री में मिलता है।
- PNB Power Savings Account में NEFT, RTGS और UPI की सुविधा फ्री में मिलती है।
- Power Savings Account पर फ्री में प्लेटिनम डेबिट कार्ड मिलता है।
- PNB बैंक अकाउंट स्टेटमेंट के लिए कोई चार्ज नहीं लेता है।
- इस अकाउंट पर 2-5 लाख रुपये तक फ्री एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस कवर मिलता है।
- पहले साल लॉकर के किराए में 25% की छूट
- होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन लेने पर कोई डॉक्युमेंटेशन चार्ज नहीं लगता है।
- फ्री में SMS अलर्ट की सुविधा
- डुप्लीकेट पासबुक, इंट्रेस्ट सर्टिफिकेट, बैलेंस सर्टिफिकेट के लिए कोई चार्ज नहीं लगता है।
- डीमैट अकाउंट खुलवाने पर 25% की छूट
- PNB Power Savings Account पर हर महीने 10000 रुपये तक का एक ड्राफ्ट फ्री में बनवाया जा सकता है।
उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी आपको अपने लिए एक बेहतर महिला सेविंग्स अकाउंट (Women Savings Account) चुनने में मदद करेगी।
Trending Post: