Best Features of Truecaller – 6 कमाल के फीचर

दोस्तों वो दिन तो आपको याद ही होंगे जब कोई आपको कॉल करता था, तो आप पहचान नहीं पाते थे कि किसका कॉल आया था। लेकिन Truecaller आने के बाद मोबाइल में घंटी बजते ही हमें पता चल जाता है कि कौन कॉल कर रहा है। Truecaller में ऐसे कई फीचर्स हैं जो आपके काम के हैं। आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे Truecaller के 10 फीचर्स के बारे में।

1. Caller ID

Caller ID से आप यह जान सकते हैं कि आपको जो फोन आ रहा है वह कोई Spam, Unknown Number या Telemarketing कॉल तो नहीं है। Truecaller लैंडलाइन या मोबाइल नंबर से आने वाली कॉल की आइडेंटिटी आपको Caller ID फीचर से पता लग जाता है।

2. Spam Blocking

Truecaller का Spam Blocking फीचर नंबर ब्लॉक करने के साथ-साथ Telemarketing calls और Fake Calls को अपने आप ब्लॉक कर देता है। Truecaller में आप किसी भी नंबर को रिपोर्ट कर सकते हैं ताकि अनचाही कॉल से छुटकारा मिल सके।

3. Organized Inbox

आप चाहते हैं कि आपका Inbox Organized हो यानी कैटिगरी के हिसाब से सेट रहे तो Truecaller Inbox बहुत बढ़िया option है। यहां आप SMS को कैटिगरी के हिसाब से सेट कर सकते हैं।

4. Calls, Chat and SMS

अगर आप Calls, Chat and SMS के लिए एक ही ऐप का यूज़ करना चाहते हैं तो Truecaller सबसे बेस्ट है।

5. Banking

Truecaller से सेफ और सिक्यॉर इंस्टेंट पेमेंट की जा सकती हैं। Bank अकाउंट मैनेजमेंट के लिए Truecaller के इस फीचर को यूज़ किया जा सकता है।

6. Dark Theme

Truecaller की सभी स्क्रीन्स के लिए Light और Dark Theme का आप्शन मिलता है। आप अपने हिसाब से थीम चुन सकते हैं।

 

Other Post:

Most Amazing Websites on The Internet | 5 अद्भुत वेबसाइट

Credit Card Users, Credit Card लेने के बाद कभी ना करें ये काम।

Kotak 811 क्या है? Kotak Bank में Zero Balance Account कैसे खोलें?