आज के समय में कोरोना के अलावा भी तमाम तरह की बीमारियां हैं जो लोगों को परेशान करती हैं और उनके इलाज में लोगों की सारी सेविंग्स खत्म हो जाती है। ऐसे समय में Health Insurance बहुत काम आता है और इलाज में लगने वाले खर्चों से निबटने में मदद करता है।
लगभग हर बीमा कंपनी Health Insurance कवर उपलब्ध कराती है, जिसमें हॉस्पिटल में भरती होने से पहले के खर्चों के साथ-साथ हॉस्पिटल में भरती होने के बाद का खर्च, दवाइयों के लिए खर्च, डाक्टर की फीस और हॉस्पिटल बेड का किराया तक शामिल होते हैं। Health Insurance 2 तरह के होते हैं- पहला इन्डिविजुअल और दूसरा फैमिली फ्लोटर, इन्डिविजुअल में सिर्फ आप को कवरेज मिलता है वही फैमिली फ्लोटर प्लान में पूरे परिवार को कवरेज मिलता है।
अगर आप के पास कोई Health Insurance की पौलिसी नहीं है तो आप जल्द से जल्द एक अच्छी Health Insurance पौलिसी जरूर ले लें।
Keeps Savings Safe
अगर आपने पैसों को कहीं पर इन्वेस्ट किया है और अचानक से इमरजेंसी के समय उसे निकालना पड़ जाता है। लेकिन अगर Health Insurance रहता है तो आप अपने सेविंग को बचा सकते हैं।
Controlling Medical Inflation
हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी बढ़ती मेडिकल लागतों के बावजूद, हॉस्पिटल में भरती होने से पहले के खर्चों के साथ-साथ हॉस्पिटल में भरती होने के बाद का खर्च, दवाइयों के लिए खर्च, डाक्टर की फीस और हॉस्पिटल बेड का किराया तक के खर्चे कवर करती है।
Better medical treatment
Health Insurance पॉलिसी में आपके शहर के लगभग सभी नामी और बड़े हॉस्पिटल के नाम होते हैं जहां आप इलाज करवा सकते हैं। हेल्थ इंश्योरेंस होने पर आप बिना खर्चों की चिंता किए अच्छी जगह पर अपना इलाज करा सकते हैं।
Hospitalization Cost
Health Insurance Policy 24 घंटे से अधिक समय तक हॉस्पिटल में भर्ती रहने पर होने वाले इलाज खर्चों को कवर करती है। इस खर्च में कमरे का किराया, डॉक्टर की फीस, दवा का खर्च, डायग्नोस्टिक टेस्ट फीस शामिल हैं।
Pre and Post Hospitalization Expenses
इसमें हॉस्पिटल में भर्ती होने से पहले किसी बीमारी पर होने वाले इलाज खर्चों के साथ-साथ हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद होने वाले उपचार के खर्च शामिल हैं। Health Insurance Policy आपके साथ-साथ आपके फॅमिली को भी कवर करती हैं। जहां आप अपने साथ-साथ अपने परिवार के लोगों का भी अच्छे हॉस्पिटल में इलाज करवा सकते हैं।
Other Trending Posts