Axis Bank FASTag क्या है, FASTag recharge और Axis FASTag Balance कैसे देखें

अगर आप Axis Bank के ग्राहक हैं और आप FASTag Apply करना चाहते हैं, तो आज के इस पोस्ट में हम आपको Axis FASTag से जुड़ी हरएक जानकारी शेयर करेंगे जैसे – Axis Bank FASTag क्या है?, Axis FASTag Apply कैसे करें?, Axis FASTag recharge कैसे करें? और Axis FASTag Balance का पता कैसे करें? डीटेल में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

FASTag क्या है?

FASTag एक ऐसा उपकरण है जो इससे जुड़े प्रीपेड अकाउंट से सीधे टोल पेमेंट करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक का यूज करता है। यह आपके गाड़ी की विंडस्क्रीन पर चिपका होता है और टोल प्लाजा पर बिना रुके टोल टैक्स का पेमेंट करने में मदद करता है।

Axis FASTag के मदद से टोल के पैसों को आप डिजिटली पेमेंट कर सकते है। Axis FASTag 2 साल के लिए वैध होता है और FASTag को खरीदने के बाद, आपको बस अपनी जरूरत के अनुसार Axis FASTag को रिचार्ज या टॉप अप करना होगा।

Features of Axis Bank FASTag

  • Cashless payment – टोल प्लाज़ा पर बिना रुके और कैश का यूज किए बिना रूके यात्रा कर सकते हैं, क्योंकि Axis FASTag सीधे आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक किए गए अकाउंट से टोल का पैसा कट जाता है।
  • Online recharge – Axis FASTag को UPI, Credit / Debit Card, Net Banking or Mobile Banking के माध्यम से Online recharge किया जा सकता है।
  • Save on Fuel & Time – Axis FASTag के माध्यम से टोल प्लाजा टेक्स आपके लिंक अकाउंट से ऑटो-डेबिट हो जाता है, जिससे आपके गाड़ी का फ्यूल और आपका काफी समय बचाता है।
  • SMS alerts – टोल लेनदेन, कम बैलेंस आदि के लिए रजिस्टर फोन नंबर पर SMS alerts आता रहता है।

Documents Required for Axis Bank FASTag

Axis FASTag सेविंग बैंक अकाउंट से लिंक होता है, Axis FASTag लेने के आपको KYC डॉक्यूमेंट जैसे – PAN Card, Aadhaar, Voter ID, Passport, Driving License और गाड़ी मालिक का पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ जिस गाड़ी के लिए FASTag लेना चाहते हैं उस गाड़ी की Registration Certificate (RC) जमा करने की जरूरत पड़ती है।

नोट : Axis FASTag के लिए सभी डॉक्यूमेंट गाड़ी मालिक के नाम पर होने चाहिए और FASTag अप्लाइ करते समय ओरिजनल डॉक्यूमेंट का होना अनिवर्य है।

Axis Bank FASTag Charges

फास्टैग के लिए वन-टाइम जॉइनिंग फीस लगता है जो की टेक्स के साथ 200 रुपये है। ये जो वन-टाइम जॉइनिंग फीस है ये Refundable है, जब आप Fastag बंद करवाते हैं तो ये पैसा वापस मिल जाता है।

Axis Bank FASTag validity

बड़ौदा फास्टैग 2 साल के लिए वैध होता है। लेकिन, फास्टैग वॉलेट में कम शेष राशि के मामले में यानी वॉलेट में थ्रेशोल्ड राशि से कम और इसका यूज न करने पर छह महीनों के बाद बैंक RFID (Radio-Frequency Identification) टैग को कैन्सल कर सकता है।

Axis Bank FASTag के लिए कैसे आवेदन करें?

ऐक्सिस बैंक फास्टैग के लिए आवेदन करना बहुत आसान है। पहला तरीका – बड़ौदा फास्टैग ऑनलाइन अप्लाइ करने के लिए आप Axis Bank के ऑफिसियल साइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। दूसरा तरीका – Axis Fastag Apply करने के लिए आप टोल प्लाजा या ऐक्सिस बैंक के नजदीकी ब्रांच में बताए गए डॉक्यूमेंट के साथ जा सकते हैं। आप 18004198585 पर कॉल करके कस्टमर केयर से ऐक्सिस बैंक फास्टैग के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

Axis Bank FASTag wallet balance कैसे पता करें?

ऐक्सिस बैंक फास्टैग वॉलेट बैलन्स मिस्ड कॉल करके पता कर सकते हैं, Axis FASTag wallet balance पता करने के लिए अपने रजिस्टर फोन से 7287999990 पर मिस्ड कॉल करें।

Axis Bank FASTag FAQ

ऐक्सिस बैंक फास्टैग कितने दिनों के लिए वैध होता है?

Axis Bank FASTag 2 साल के लिए वैध होता है।

Axis Bank FASTag कस्टमर केयर

18004198585

Axis FASTag के लिए कितना चार्ज लगता है?

Baroda FASTag के लिए 200 रुपये वन-टाइम जॉइनिंग फीस है जो कि Refundable है

Axis FASTag wallet balance कैसे पता करें?

Axis FASTag wallet balance पता करने के लिए अपने रजिस्टर फोन से 7287999990 पर मिस्ड कॉल करें।

Also Read:

Spread the love

Leave a Comment