Axis ASAP Digital Savings Account : एक्सिस ASAP डिजिटल सेविंग अकाउंट एक ज़ीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट है। Axis ASAP Digital Savings Account के लिए आप अपने फोन से ही घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।
एक्सिस ASAP डिजिटल सेविंग अकाउंट के साथ आपको फ्री वर्चुअल डेबिट कार्ड, ऑनलाइन खर्चों पर कैशबैक और वीडियो केवाईसी के माध्यम से वेरीफिकेशन जैसी सुविधायें मिलती हैं। डिजिटल सेविंग अकाउंट उन लोगों के लिए बेस्ट होता है जो चलते-फिरते डिजिटल रूप से बैंकिंग करना पसंद करते हैं।
ASAP Digital Savings Account के फायदे
- ऐक्सिस बैंक के ब्रांच जाने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है – Digital Savings Account आप पाने फोन से ही खोल सकते हैं और 250+ सेवाओं का लाभ ऑनलाइन उठा सकते हैं।
- एक्सिस ASAP डिजिटल सेविंग अकाउंट की KYC आप अपने फोन से ही कर सकते हैं।
- Axis ASAP Digital Savings Account ऐक्टिव होने के बाद आप Debit card, UPI, NEFT, IMPS और RTGS के मदद से पैसों का लेन-देन कर सकते हैं।
- एक्सिस ASAP डिजिटल सेविंग अकाउंट में आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलता है, जिसके मदद से आप शॉपिंग कर सकते हैं, ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं, अपने फोन का रिचार्ज और बिल पेमेंट कर सकते हैं।
Axis ASAP Digital Savings Account Eligibility क्या है?
- ASAP सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा की होनी चाहिए।
- एक्सिस ASAP डिजिटल सेविंग अकाउंट के लिए भारतीय सिटिज़न आवेदन कर सकते हैं।
- आपके पास वैध PAN card और Aadhaar नंबर होना चाहिए।
- आपका फोन नंबर Aadhaar Card से लिंक होना चाहिए।
Axis ASAP Digital Savings Account के लिए डॉक्यूमेंट
एक्सिस ASAP ASAP सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आपके पास नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
- PAN Card
- Aadhaar Card
- Phone Number linked with Aadhaar Card
Axis ASAP Digital Savings Account ऑनलाइन कैसे खोलें?
एक्सिस ASAP सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आप ऐक्सिस बैंक के ऑफिसियल वेबसाईट पर जा सकते हैं। ASAP Digital Savings Account खोलने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले Axis ASAP Digital Savings Account पर क्लिक करें।
- Axis Bank के ऑफिसियल वेबसाईट पर आ जाने के बाद नीचे दिए गए ” Apply Now” के बटन पर क्लिक करें।
- अब अपना PAN Number, Aadhaar Number और Mobile Number दर्ज करके “Proceed” के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके फोन पर एक “OTP” आएगा उस “OTP” को दर्ज करें।
- अब आपके सामने फॉर्म खुलगा इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद आपको “Video KYC” की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- “Video KYC” पूरा होने के बाद आप ASAP Digital Savings Account का यूज कर कर सकते हैं।
Axis ASAP Digital Savings Account में पैसे कैसे जमा करें ?
- Video KYC की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, आपको फंडिंग के पेज पर भेज दिया जाएगा।
- यहाँ आपको अकाउंट चुनना होगा जिसे आप खोलना चाहते हैं।
- इसके बाद Debit Card पर अपना नाम वेरफाइ करें।
- अब अकाउंट में कितना फंडिंग करना चाहते हैं इसको सेलेक्ट करें।
- यहाँ Debit Card फीस के साथ फंडिंग राशि का पेमेंट करें। (आप Net Banking/Debit Card/UPI के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं)
- पेमेंट हो जाने के बाद आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड का डीटेल दिख जायगा।
- इसके बाद आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड का PIN बनाना होगा।
- वर्चुअल डेबिट कार्ड का PIN के बाद आपके Digital Savings Account की जानकारी दिख जाएगी।
Axis ASAP Digital Savings Account कस्टमर केयर नंबर
अगर आपको एक्सिस ASAP ASAP सेविंग अकाउंट खोलने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप नीचे दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर बात कर सकते हैं।
- 18604195555
- 18605005555
FAQ ASAP Digital Savings Account
नहीं, एक्सिस सेविंग अकाउंट खोलने के बाद आपको एक्सिस बैंक के ब्रांच में जाने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि 250+ सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
नहीं, आपको इस खाते में कोई न्यूनतम शेषराशि बनाए रखने की आवश्यकता नहीं है।
18604195555, 18605005555
Also Read: