Mobile Balance: Jio से लेकर BSNL तक सभी कंपनियों के बैलेंस और वैलिडिटी ऐसे चेक करें

आज के समय में स्मार्टफोन यूज़ करने वालों का दायरा काफी ज्यादा बढ़ चूका है। ऐसे में लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों अपनी सर्विस जैसे बैलेस की जानकारी, रिचार्ज और वैलिडिटी चेक करने के लिए ऑनलाइन एप जारी कर दिए हैं। इन एप की मदद से आप डाटा बैलेंस से लेकर वैलिडिटी की जानकारी बड़ी आसानी से चेक कर सकते हैं। लेकिन, फीचर फोन और स्मार्टफोन में भी कई बार बिना एप के बैलेंस चेक करने में कई बार परेशानी होती है। ऐसा कई बार होता है कि लोगों को यह जानकारी ही नहीं होती है कि अपने फोन नंबर से मोबाइल का बैलेंस और वैलिडिटी कैसे पता करते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सभी टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहकों के लिए बैलेंस और वैलिडिटी चेक करने के बारे में जानकारी देंगे।

Jio नंबर का बैलेंस ऐसे चेक करें

Jio नंबर का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल में *333# डायर करना है, इसके बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर बैलेंस और वैलिडिटी दिख जाएगी। इसी के साथ आप SMS के जरिए भी Jio नंबर का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको 55333 नंबर पर “MBAL” लिखकर SMS भेजना है इसके कुछ बाद आपको रिप्लाई मैसेज में बैलेंस और वैलिडिटी की जानकारी दिख जाएगी।

Airtel नंबर का बैलेंस ऐसे चेक करें

अगर आप Airtel प्रीपेड के ग्राहक हैं तो आप बिना कस्टमर केयर को कॉल किये मात्र एक नंबर डायल कर के अपने बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कॉल करके बैलेंस और वैलिडिटी पता करने के लिए आपको *123# डायल करना है। इसके कुछ देर बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर बैलेंस और वैलिडिटी दिख जाएगी। अगर आप डाटा बैलेंस और वैलिडिटी चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको *121# नंबर डायल करना है और फिर 5 एंटर करना है, इतना करने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर डाटा बैलेंस और वैलिडिटी की जानकारी दिख जाएगी।

BSNL नंबर का बैलेंस ऐसे चेक करें

अगर आप BSNL के कस्टमर हैं तो आप *123# डायल करके अपने BSNL नंबर का बैलेंस चेक कर सकते हैं। SMS के जरिए BSNL नंबर का बैलेंस पता करने के लिए आपको 123 नंबर पर “BAL” लिखकर SMS सेंड करना होगा और थोड़े ही सेर बाद आपको रिप्लाई SMS में बैलेंस और वैलिडिटी की जानकारी मिल जाएगी। इसी के साथ ही *123*6# और *123*10# डायल करके अपने BSNL नंबर का डाटा बैलेंस और वैलिडिटी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Vi नंबर का बैलेंस ऐसे चेक करें

अगर आप वोडाफोन-आइडिया के ग्राहक हैं तो 1992*1# डायल करके मेन बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। डाटा बैलेंस पता करने के लिए *19922# नंबर डायल करना होगा, वहीं SMS बैलेंस की जानकारी के लिए 1991*8# नंबर का इस्तेमाल करें।

Other Trending Posts:

Leave a Comment