HDFC Bank अपने ग्राहकों की खास जरूरतों को समझते हुए, महिलाओं के लिए एक विशेष सेविंग अकाउंट की शुरुवात किया है।

एचडीएफसी बैंक के इस विशेष सेविंग अकाउंट जरिए महिलाएं सेविंग अकाउंट खुलवा कर कई सुविधाओं का लाभ ले सकती हैं।

एचडीएफसी बैंक के इस विशेष सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले फायदे नॉर्मल सेविंग अकाउंट से अधिक होते हैं।

HDFC Women’s Savings Account

HDFC Bank Women Savings Account पर 10 लाख रुपये का एक्सीडेंटल डेथ कवर देता है। डीमैट अकाउंट के लिए पहले वर्ष पर एनुअल मेंटेनेंस चार्ज (AMC) पर छूट मिलती है।

ATM से रोजाना Rs. 25,000/- निकाल सकते हैं। ATM से पैसा निकालने पर पहली पांच ट्रांजेक्शन पर कोई फीस नहीं देना होगा।

HDFC Bank Women Savings Account पर ईजी-शॉप विमेंस एडवांटेज डेबिट कार्ड देता है जिससे प्रति 200 रुपये खर्च करने पर 1 रुपये तक कैशबैक मिलता है।

इस अकाउंट पर फ्री में पासबुक की सुविधा दी जाती है। नेट बैंकिंग, फोन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से फ्री में सारे सर्विसेज़ का फायदे ले सकते सकते हैं।

HDFC Bank के मेट्रो/अर्बन ब्रांच में 10,000 रुपये और सेमी अर्बन/रूरल ब्रांच में 5,000 रुपये का मंथली एवरेज बैलेंस रखना होगा। महिलाएं अपनी सेविंग्स अकाउंट पर 4% प्रति वर्ष की दर से ब्याज अर्जित कर सकती हैं।

HDFC Women’s Savings Account खोलने के लिए पहली खाताधारक महिला होनी चाहिए। इस अकाउंट को नजदीकी HDFC Bank के ब्रांच में जा कर खुलवाया जा सकता है।

एचडीएफसी महिला सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए आपके पास PAN कार्ड और आधार का कार्ड होना जरूरी है।