Signal App क्या है? | What is Signal App?
यह एक सिक्योर्ड मैसेजिंग ऐप है जो काफी हद तक Whatsapp की तरह ही है। यह न सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप है बल्कि एक प्रोटोकॉल भी है। आप इसमें Whatsapp की तरह ही Signal App यूजर को one-to-one और group messages भेज सकते हैं, इसके अलावा files, voice notes, images शेयर कर सकते हैं Signal App से आप Voice और Video Call भी कर सकते हैं। इसकी खासियत यह है की यूजर का डाटा क्लाउड सर्वर पर स्टोर नहीं होता है, इसका डाटा आपके फ़ोन में ही सेव रहता है।
Signal App किसने बनाया है?
सिग्नल ऐप को Signal Foundation ने Develop किया है। Signal Foundation एक अमेरिकी नॉन-प्रॉफिट कंपनी है जिसके फाउंडर मोक्सी मार्लिंसपाइक और Whatsapp के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन हैं। मार्क जुकरबर्ग Facebook के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग के साथ विवाद होने के बाद ब्रायन एक्टन ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया। उसके बाद Signal Foundation में शामिल हो गए और सिग्नल एप को बनाने में अपना योगदान दिया।
Signal App कैसे Download करें?
इस एप को Google के Play Store और Apple के App Store दोनों में मिल जायेगा। इस App को डाउनलोड करने के लिए सिर्फ आपको Google Play Store या Apple App Store के सर्च बार में ‘Signal App’ टाइप करना है। उसके बाद कुछ इस तरह का आइकन होगा, इसे आप डाउनलोड कर लेंगे।
इस एप का फाइल साइज़ Android के लिए लगभग 26 MB का है और iOS के लिए 134 MB है। आप Signal App डायरेक्ट वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं, वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए Signal App Download Link पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं।
इस एप का फाइल साइज़ Android के लिए लगभग 26 MB का है और iOS के लिए 134 MB है। आप इस एप को डायरेक्ट वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं, वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए Signal App Download Link पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं।
Signal App कैसे यूज़ करें?
सिग्नल ऐप काफी हद तक Whatsapp जैसा ही है। इसीलिए इसे भी यूज़ करना बहुत ही आसान है। इस एप्प को Install करने के के बाद ओपन करेंगे तो कुछ ऐसा इंटरफ़ेस दिखेगा।
1. यहाँ Terms & Privacy Policy के निचे Continue का बटन दिख रहा है उस पर क्लिक करेंगे।
3. अब यहाँ पर नेक्स्ट पेज खुलेगा ‘Enter your phone number to get started’. यहाँ पर India सेलेक्ट कर के अपना फ़ोन नंबर डालेंगे फिर Next वाले बटन पर क्लिक करेगे।
4. अब आपके नंबर पर OTP आएगा, अगर नंबर उसी फ़ोन में है तो OTP अपने आप सेलेक्ट हो जायेगा, अगर दुसरे फ़ोन में नंबर है तो OTP को यहाँ डालेंगे, अगर किसी वजह से OTP नहीं आ रहा है तो Call से भी OTP का पता कर सकते हैं।
5. नेक्स्ट पेज पर Set up your profile का पेज आएगा, यहाँ आप अपना फोटो यानि की DP लगा सकते हैं। निचे अपना first नाम और लास्ट नाम भर कर नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करेंगे।
6. अगले पेज पर Create your PIN का आप्शन आएगा, यहाँ आपको कम से कम 4 अंकों का PIN सेट करना होगा, यहाँ आप Alphanumeric PIN (A-Z, 1-10) भी सेट कर सकते हैं। उससे आपके Chat History को कोई और बिना अनुमति के नहीं देख पायेगा। PIN डालने के बाद NEXT के बटन पर क्लिक करेंगे, फिर से उस PIN को Re-Enter करेंगे। अब यहाँ NEXT के बटन पर क्लिक करेंगे।
7. अब सिग्नल एप यूज़ करने के लिए पूरी तरह तैयार हो गया है।
8. किसी को मैसेज भेजने के लिए इस पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक करेंगे।
9. इसके बाद आपके सामने Contact लिस्ट खुल जायगा, यहाँ जिसे आप मैसेज भेजना चाहते है, उनका नाम सेलेक्ट कर के मैसेज टाइप कर के भेज सकते हैं।
11. मैसेज के साथ-साथ यहाँ आप फोटो, विडियो, ऑडियो, और इमोजी भी शेयर कर सकते हैं।
12. Signal App पर आप Whatsaapp के जैसे ही ग्रुप भी बना सकते हैं।
13. इस ऐप पर आप अपने Privcy से रिलेटेड सेटिंग्स भी कर सकते हैं
Signal App के Features (Features of Signal App)
Signal App में Whatsapp से भी ज्यादा बढ़िया Features देखने को मिलता हैं। इसमें से कई Features आपको Whatsapp में देखने को नहीं मिलते हैं। चलिए जानते हैं Signal App Features के बारे में जो Signal App को Whatsapp से अलग बनाते हैं।
- PIN Lock Security
Signal App में आप Screen Lock और और साथ में Registration Lock लगा सकते हैं। Screen Lock में जब भी आपके Phone का Screen बंद होगा तो उसके बाद सिग्नल एप को खोलने के लिए आपको PIN जो आपने सेट किया था उसे डालना होगा।
अगर आप Registration Lock सेट करते हैं तो अगली बार इस एप को Register करते समय उसी PIN की जरुरत पड़ेगी, जिसे आपने सेट किया है। इसका यह फायेदा होगा कि आपके अलावा कोई और आपके Signal Account को यूज़ नहीं कर सकता है। जो कि सिक्यूरिटी के हिसाब से बहुत बढ़िया Feature है और Signal App का यह Feature वाकई में Whatsaapp से एक स्टेप आगे है।
- Group Joining Request
Signal App में आप Group बना सकते हैं, लेकिन जैसे Whatsapp में होता है कि कोई भी आपको किसी भी Group में Add कर सकता है। Signal App जब को आपको कोइ किसी Group में Add करना चाहेगा तो आपके पास उसका एक Notification आएगा यहाँ आपने इक्षा से उस ग्रुप में ज्वाइन कर सकते हैं।
- Chat Colors, Wallpaper and Themes
Signal App पर आप चैट सेंड और रिसीव का कलर अपने पसंद से सेट कर सकते हैं। चैट के साथ-साथ आप वॉलपेपर और थीम भी सेट कर सकते हैं।
- Set and manage disappearing messages
Signal App का यह बहुत ही कमल का Feature है, इस Features इस आप Signal App पर सेटिंग कर सकते हैं जिससे आपका मैसेज एक टाइम के बाद आपके चैट हिस्ट्री से अपने आप गायब हो जायेगा। यहाँ आपको एक टाइमर भी चलता दिखेगा।
- Note to Self
इस Feature इस आप आपने आप को मैसेज सेंड कर सकते हैं, कई बार हमे इम्पोर्टेन्ट नोट बनाने होते हैं तो यह Feature आपके बहुत काम आ सकता है।
- Hide ”typing” Feature
Whatsapp में Chatting करते समय सामने वाला जब मैसेज Typing करता है तो ऊपर ‘typing…’ लिखा दिखता है। Whatsapp में इसे हाईड नहीं कर सकते है। लेकिन Signal App में आप इसको Hide कर सकते हैं। Typing हाईड करने के लिए आपको Settings > Privacy में जाना है और Typing indicators को off करना होगा। इससे सामने वाले को पता नहीं चलेगा की आप Type कर रहे हैं या नहीं कर रहें हैं। लेकिन Typing ऑफ करने के बाद आप भी ये नहीं जान पायेंगे की सामने वाला Typing कर रहा है या नहीं कर रहा है।
- Hide Blue Tick Feature
Whatsapp की तरह ही आप Signal App पर आप Blue Tick को हाईड कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि किसी को पता न चले कि आपने भेजा हुआ मैसेज देखा है या नहीं देखा है तो आप Blue Tick को Hide कर सकते हैं। इसके लिए Settings > Privacy में जाएँ और Read receipts को off कर दें। लेकिन इससे में भी आप यह नहीं देख पायेंगे कि सामने वाले ने मेसेज देखा है या नहीं देखा है।
- Calls from Signal Server
इस Feature को ON करने के बाद आपके Signal App से किये जाने वाले Calls, Signal Server से हो कर जायेंगे इससे कोई भी आपका IP Address पता नहीं कर पायेगा।
इसको ON करने के लिए आपको Settings > Privacy में जा कर Always relay calls को ON करना होगा। लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि इसको ON करने से Calls की ऑडियो क्वालिटी में काफी अंतर आ जाता है।
- View-once Media
Signal App में आप फोटो या कोई विडियो भेजते समय सेट कर सकते हैं कि मिडिया को कितनी बार देख सकते हैं
इसको सेट करने के लिए कोई फोटो या विडियो सेलेक्ट करेंगे, यहाँ एक आप्शन दिखेगा, जहा से आप सेट कर सकते हैं, “View-once” कि कितनी बार देख सकते हैं।
- Disappearing Messages
Signal App में Disappearing Messages को ON करने से आपके Messages एक सेट समय में अपने आप ही डिलीट हो जायेंगे। इस Feature से आपको बार-बार बेकार के Messages को डिलीट करना नहीं पड़ेगा।
- Disable Take Screenshot
Signal App में Screen Security नाम से एक Feature है जिससे आपके Chat History का कोई भी Screenshot नहीं ले सकता है। यह यूजर की प्राइवेसी के लिए बहुत बढ़िया Feature है। इस Feature को ऑन करने की जरुरत नहीं है, यह Feature पहले से ऑन रहता है।
- Chat Backup only in Phone Storage
Signal App की एक और कमाल की खासियत यह है कि इसमें आप Chat History का Backup अपने Phone Storage में ले सकते हैं। इसके साथ ही Backup लेते समय आपको एक 30 अंकों का एक Code मिलेगा। इस Code को कहीं लिख कर रख लें, नहीं तो आप उस Backup को Restore नहीं कर पायेंगे।
- Status Not Allowed
Whatsapp में आप Photos और Videos को Status में डाल सकते हैं लेकिन Signal App में यह Feature नहीं मिलता है।
- Group Link or QR-code
इस Feature से अगर कोई सिग्नल ग्रुप में ऐड होना चाहे या आप सिग्नल के ग्रुप में ऐड करना चाहते है तो आप लिंक या QR कोड को भेज कर इसके के ग्रुप में ऐड कर सकते हैं।
- Incognito Keyboard
Signal app में Incognito Keyboard को ON करने से Auto correct और word suggestion काम करना बंद कर देगा। इससे आपका कीबोर्ड यह नहीं पता लगा पायगा की आप क्या लिखना चाहते हैं।
इसको ON करने के लिए Signal Settings > Privacy > Incognito Keyboard इस स्टेप को फॉलो कर के Signal app Incognito Keyboard को ON कर सकते हैं।
Other popular posts:
Best Features of Truecaller – 6 कमाल के फीचर
Most Amazing Websites on The Internet | 5 अद्भुत वेबसाइट
2 thoughts on “Signal App क्या है? | Signal App, Whatsapp से क्यूँ अलग है?”