अगर आप किसी कंपनी में जॉब करते हैं तो आपको पता होगा कि Salary Account क्या होता है और आपके पास Salary Account भी होगा।
Salary Account को कंपनी के तरफ से खुलवाया जाता है ताकि की Salary हर एक महिना Salary Account में जमा किया जा सके।
अगर आप नौकरी छोड़ते हैं या नौकरी बदलते हैं और यदि 3 महीने से अधिक समय तक कोई Salary आपके Account में जमा नहीं होता है, तो Salary Account अपने आप ही Savings Account में बदल जाता है।
एक बार जब Salary Account, Savings Account में बदल जाता है तो Salary Account के फायदें भी मिलने बंद हो जाते हैं।
इस केस में आप अकाउंट बंद करवा सकते हैं या अकाउंट में minimum balance रख कर Savings Account को यूज कर सकते हैं।
अगर आप Salary Account को बंद करवाना चाहते हैं तो इसके लिए जिस बैंक में Salary Account है उस बैंक में जा कर अकाउंट बंद करने के लिए अप्लाइ कर सकते हैं।
अकाउंट बंद करने के लिए अप्लाइ करने के बाद 7 दिन के अंदर आपका Salary Account बंद हो जाता है।
अगर आप Savings Account के तौर पर उस अकाउंट को यूज करना चाहते हैं तो Minimum Balance और बाकी चार्ज के बारे में जानकारी जरूर लें।