कई बार मुश्किल घड़ी में पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो सबसे पहले पर्सनल लोन का ख्याल आता है।
लेकिन पर्सनल लोन लेने के लिए आपको तमाम तरह के डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत पड़ती है।
पर्सनल लोन इंकम और CIBIL Score के आधार पर तय होता है, अगर आपका CIBIL Score खराब होता है तो बैंक पर्सनल लोन देने से मना कर देते हैं।
आज हम आपको ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिसके मदद से बड़ी आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Loan Against Insurance Policy
Insurance Policy पर आपको सरेंडर वैल्यू का 85-90% तक का लोन आसानी से मिल सकता है।
Loan Against Gold
आप अपने सोने के गहने के वैल्यू का अधिकतम 75% तक का लोन प्राप्त सकते हैं।
Loan Against Your House
आपको घर की वैल्यू का 60-70% तक लोन मिल सकता है।
Loan against FD
अगर आपने FD करवा रखा है तो, आप FD वैल्यू का 90% तक लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Loan Against Share
अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आप अपने शेयर पर उसकी वैल्यू के 50 % के बराबर तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।