Fixed deposit को निवेश के लिहाज से सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है, जिसमें काफी अच्छा रिटर्न मिलता है।
RBI के रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के बाद से ही प्राइवेट और सरकारी बैंक Fixed deposit की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करना शुरू कर दिए हैं।
इसी में से एक है NBFC कॉमपानी Bajaj Finance, बजाज फाइनेंस ने भी Fixed deposit की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।
Bajaj Finance ने FD पर ब्याज दरों में 60 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी की है।
सीनियर सिटीजन को Fixed deposit पर 0.25% ज्यादा ब्याज देने का ऐलान किया है।
Bajaj Finance में आप कम से कम 12 महीने और ज्यादा से ज्यादा 5 साल के लिए Fixed deposit अकाउंट शुरू कर सकते हैं।
Bajaj Finance FD Rates
- 1 साल की FD पर 6.35% प्रति वर्ष
- 2 साल की FD पर 6.95% प्रति वर्ष
Bajaj Finance FD Rates
- 3 साल की FD पर 7.40% प्रति वर्ष
- 4 साल की FD पर 7.40% प्रति वर्ष
Bajaj Finance FD Rates
- 5 साल की FD पर 7.40% प्रति वर्ष
Bajaj Finance FD पर अर्जित ब्याज के रेगुलर पेमेंट का ऑप्शन देता है।
आप Bajaj Finance FD पेमेंट के चार ऑप्शन में से किसी एक को चुन सकते हैं, ये हैं- मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक या वार्षिक।
सीनियर सिटीजन के लिए FD की सुविधा काफी ज्यादा फायदेमंद है।