Term Deposit को सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है, जिसमें काफी अच्छा रिटर्न मिलता है।
RBI के रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के बाद से ही Term Deposit की ब्याज दरों में बढ़ोतरी होना शुरू हो गया है।
सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने Term Deposit की व्याज दरों में बढ़ोतरी किया है, इसी में से एक है Bandhan Bank.
Bandhan Bank ने 2 करोड़ रुपये से कम के Term Deposit पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है।
बैंक प्री-मैच्योर विद्ड्राल फैसिलिटी के साथ टर्म डिपॉजिट पर 7.00% तक ब्याज देगा।
Bandhan Bank सीनियर सिटिज़न को टर्म डिपॉजिट पर 7.50% तक ब्याज देगा।
यह बैंक 2 साल वाली टर्म डिपॉजिट पर बैंक 7.00% की दर से ब्याज देगा।
Bandhan Bank 5 सालों वाली Term Deposit पर 5.60% की दर से ब्याज देगा।
कभी भी FD में निवेश करने से पहले एक बार बैंक के ऑफिसियल वेबसाईट पर जरूर विजिट करें या बैंक कस्टमर केयर पर कल कर के जानकारी लें।