हर एक आदमी के लिए रोजाना की जरूरत को पूरा करने के लिए पैसा सबसे जरूरी है। अगर आप पैसे की टेंशन से बचना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप अपने फ्यूचर के लिए सेविंग जरूर होना चाहिए। अगर आप भी अपने फ्यूचर को लेकर चिंतित हैं और आप अपने फ्यूचर के लिए पैसे सेव कर रहें हैं तो यें गलतियाँ आपको कभी नहीं करनी चाहिए।
सेविंग के पैसों से कर्ज न चुकाएं
सविंग्स अकाउंट से पैसा निकालना, पैसा जमा करने की तुलना में बहुत आसान है। कई बार लोग यह गलती करते हैं कि अपनी सेविंग के पैसों को कर्ज चुकाने, बिल पेमेंट और खरीदारी कमरने के लिए यूज करने लगते हैं। शुरुआत के दिनों में इस गलती का अहसास नहीं होता है लेकिन बाद में आपको इसका महत्व समझ में आता है। इससे बचने का तरीका यह है कि आप अपने बिल को ऑटो मोड में डाल दें। इससे आपके बिल का भुगतान हर महीने होता रहेगा और आप कर्ज के जाल में नहीं फंसेंगे।
ईमर्जेंसी फंड मेनेटेन न करना
देश के एक तिहाई लोग सैलरी पर अपना जीवन गुजारते हैं। ऐसे में अगर खर्च थोड़ा भी बढ़ता है तो दिक्कत हो जाती है। ऐसे में अगर आपको मेडिकल ईमर्जेंसी का सामना कर पड़ जाए तो यह परिवार पर काफी भारी पड़ता है। इसके अलावा अगर किसी वजह से आपकी नौकरी चली जाए तो महीने के जरूरी खर्च का इंतजाम करना भी काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप ईमर्जेंसी फंड जरूरी मेनेटेन करें।
दोस्तों और रिश्तेदारों को कर्ज देना
आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जरूरत पड़ने पर पैसे से मदद करनी चाहिए लेकिन अपने सेविंग के पैसों से नहीं। कई बार रिश्तेदार और दोस्त वादा करके भी समय पर पैसा वापस कर देंगे लेकिन ऐसा नहीं होता है। ऐसे में आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को उतना ही कर्ज दे जिसे देकर आप भूल जाएं।
बिना बजट के खर्च करना
पैसों को लेकर आपका फ्यूचर कैसा होगा यह सिर्फ इस बात पर निर्भर करता है कि आज आप पैसा किस तरह से खर्च करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप खर्च करने से पहले महीने का बजट जरूर बनाएं। बजट न होने पर आपको पता ही नहीं चलेगा कि आपका पैसा कहां खर्च हो रहा है।
Other Trending Posts: