अगर आप रिटायरमेंट के लिए निवेश करते हैं और आपना NPS Account खोलना चाहते हैं तो अब आप Post Office में भी अपना NPS Account खोल सकते हैं।

अब Indian Post ने भी ‘National Pension System’ (NPS) अकाउंट ऑनलाइन खोलने की सर्विस शुरू कर दी है।  

Indian Post के माध्यम से 18 से 70 वर्ष की आयु के बीच कोई भी भारतीय नागरिक अपना NPS Account पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन खोल सकता हैं।  

NPS भारत सरकार की एक ऐसी योजना है जिसके मदद से आप अपने बुढ़ापे के लिए सविंग्स कर सकते हैं।  

इस योजना की शुरूआत 1 जनवरी 2004 को हुई थी। NPS की खास बात यह है कि इस योजना में प्राइवेट नौकरी करने वाले लोग भी अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं।  

अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं और आपना NPS Account खोलना चाहते हैं तो अब आप Post Office में भी अपना NPS Account खोल सकते हैं।

अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं और आपना NPS Account खोलना चाहते हैं तो अब आप Post Office में भी अपना NPS Account खोल सकते हैं।

अगर आप भी अपना NPS Account खोलने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है।  

आप घर बैठे Post Office में अपना NPS Account ऑनलाइन खोल सकते हैं। इसके लिए आपको आधार और पैन नम्बर की जरूरत पड़ेगी।  

अगले स्लाईड में बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके आपना NPS Account आसानी से खोल सकते हैं।

अगले स्लाईड में बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके आपना NPS Account आसानी से खोल सकते हैं।

आधार कार्ड के मदद से ऐसे खोले NPS Account

सबसे पहले Post Office की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।

आधार कार्ड के मदद से ऐसे खोले NPS Account

यहाँ Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें और register with Aadhar के ऑप्शन को चुनें।  

आधार कार्ड के मदद से ऐसे खोले NPS Account

यहाँ आधार नंबर डालने के बाद जनरेट OTP ऑप्शन पर क्लिक करें।

आधार कार्ड के मदद से ऐसे खोले NPS Account

अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।  

आधार कार्ड के मदद से ऐसे खोले NPS Account

OTP दर्ज करने के बाद Submit करें, अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।

आधार कार्ड के मदद से ऐसे खोले NPS Account

इस फॉर्म में सभी जानकारी को भरना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए स्कैन किए गए हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे।  

आधार कार्ड के मदद से ऐसे खोले NPS Account

अगर आप आधार से प्राप्त फोटो को बदलना चाहते हैं तो आप स्कैन की गई पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड कर सकते हैं।  

आधार कार्ड के मदद से ऐसे खोले NPS Account

यहाँ आपको NPS Account के पेमेंट के लिए डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।

PAN से कैसे खोले NPS Account

e-NPS के जरिए रजिस्ट्रेशन करते समय KYC वेरिफिकेशन के लिए आपके पास बैंक अकाउंट होना जरूरी है।

PAN से कैसे खोले NPS Account

रजिस्ट्रेशन करते समय आपका नाम और अड्रेस e- KYC वेरिफिकेशन के लिए बैंक रिकॉर्ड में अपडेट होना चाहिए।  

PAN से कैसे खोले NPS Account

रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस के लिए आपको अपने स्कैन किए गए फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे।  

PAN से कैसे खोले NPS Account

यहाँ आपको NPS Account के पेमेंट के लिए डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।