आज के समय में बाजार में कई तरह के निशेक के ऑप्शन शुरू हो चुके हैं। जिसमें कई तरह के आकर्षक रिटर्न मिलते हैं।
इन निवेश में कई जोखिम से भरे होते हैं तो कई सुरक्षित और सबसे कम जोखिम वाले माने जाते हैं।
अगर आप भी ऐसे ही निवेश की तलाश कर रहें हैं जिसमें काम जोखिम और अच्छा रिटर्न मिले तो इसी निवेश में से एक है Post Office का ग्राम सुरक्षा योजना।
इस खास योजना में निवेशकों को जोखिम कम और रिटर्न अच्छा मिलता है। यहाँ निवेशकों को 80 साल पूरे होने के बाद बीमित राशि बोनस के साथ मिलती है।
Post Office के ग्राम सुरक्षा योजना में जुड़ने के लिए आपकी आयु कम से कम 19 साल और अधिक से अधिक 55 साल होना चाहिए।
प्रीमियम की पेमेंट करने के लिए 30 दिनों की छूट अवधी भी दिया जा रहा है।
अगर Gram Suraksha Yojana कम से कम 3 वर्षों से जारी है तो पॉलिसी लेने के चार साल के बाद ही इस पर लोन मिल सकता है।
Gram Suraksha Yojana के तहत अगर कोई 19 साल की उम्र में जुड़ता है, तो हर महीने 55 साल के लिए 1515 रुपये देने होंगे।
58 साल के लिए 1463 और 60 साल के लिए 1411 रुपये होगा।
55 साल के लिए पॉलिसी लेने वाले हो मैच्योरिटी पर 31.60 लाख रुपये। 58 साल की पॉलिसी लेने पर मैच्योरिटी में 33.40 लाख रुपये और 60 साल की पॉलिसी पर मैच्योरिटी में करीब 35 लाख रुपये मिलेगी।