कई बार हम सेविंग्स अकाउंट में पैसा रखने के बजाय पैसे को फिक्स्ड डिपॉजिट करवाना पसंद करते हैं।
इसका फायदा यह है कि दूसरे स्कीम्स के मुकाबले फिक्स्ड डिपॉजिट सुरक्षित और सबसे कम जोखिम वाला होता है।
आज हम ऐसे बैंकों के बारे में जानकारी देंगे जहां आप फिक्स्ड डिपॉजिट पर काफी अच्छा व्याज दर कमा सकते हैं।
RBL Bank
आरबीएल बैंक में 15 महीने के लिए FD में निवेश करने पर 7.00% का सलाना ब्याज दे रही है। वहीं सिनियर सिटिजन के लिए ये ब्याज दर 7.50% का है।
IDFC Bank
आईडीएफसी बैंक में तीन साल की के लिए FD में निवेश करने पर 7.00% का सलाना ब्याज दे रही है। वहीं सिनियर सिटिजन के लिए ये ब्याज दर 7.50% का है।
ICICI Bank
आईसीआईसीआई बैंक में तीन साल की के लिए FD में निवेश करने पर 6.10% का सलाना ब्याज दे रही है। वहीं सिनियर सिटिजन के लिए ये ब्याज दर 6.60% का है।
DCB Bank
डीसीबी बैंक में तीन साल की के लिए FD में निवेश करने पर 6.60% का सलाना ब्याज दे रही है। वहीं सिनियर सिटिजन के लिए ये ब्याज दर 7.23% का है।
Lakshmi Vilas Bank
लक्ष्मी विलास बैंक में तीन साल की के लिए FD में निवेश करने पर 6.50% का सलाना ब्याज दे रही है। वहीं सिनियर सिटिजन के लिए ये ब्याज दर 7.00% का है।
Shriram Transport Finance
1 साल की के लिए FD में निवेश करने पर 8.25% का सलाना ब्याज दे रही है। वहीं सिनियर सिटिजन के लिए ये ब्याज दर 8.75% का है।