अगर आप नौकरी के दौरान PF से पैसे निकालने की प्रोसेस एडवांस PF कहलाता है।

अगर आपको किसी जरूरी काम के लिए तत्काल पैसों की जरूरत पड़ जाए तो आप अपने PF अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं।  

आज हम आपको PF अकाउंट से पैसे निकालने का पूरा प्रोसेस बताएंगे, जिन्हें फॉलो कर के आप भी अपने बैंक अकाउंट में PF का पैसा प्राप्त कर सकते हैं।

बीमारी के इलाज के लिए, शादी-विवाह में खर्च के लिए, घर बनवाने के लिए, पढ़ाई खर्च आदि जरूरतों के लिए आप अपने PF अकाउंट से एडवांस में पैसे निकाल सकते हैं।  

एडवांस में PF के पैसों को निकालने के लिए सबसे पहले आपको EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

अब Services में जाकर For Employees के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद Services में जाकर Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) पर क्लिक करें।

Member UAN/Online Service पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।

यहां अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉग-इन करें।

लॉग-इन करने के बाद एक नया पेज आएगा, जहां Online Services पर जाकर Claim (Form 31, 19, 10C 10D) पर क्लिक करें।

अब आपको अपनी सभी जरूरी जानकारियां जैसे- आपका नाम, बैंक की डिटेल्स, पैन नंबर आदि दिखाई देंगे। इन सभी जानकारी को अच्छे से चेक करके Verify पर क्लिक करें।

अब सर्टिफिकेट पर साइन करने के लिए Yes पर क्लिक करें और फिर Proceed for Online Claim पर क्लिक करें।

अब आपको कई तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे, जहां आपको PF Advance (Form 31) पर क्लिक करना है।

अब आपसे पैसे निकालने का कारण पूछा जाएगा, यहाँ कारण पर क्लिक कर दें।

इसके बाद आपको जितने पैसे चाहिए, उतना अमाउन्ट डालें और चेक की स्कैन कॉपी अपलोड कर दें।

अब आपको अपना पूरा अड्रेस भी देना होगा, इसके बाद ओटीपी पर क्लिक करें।

ओटीपी आने पर ओटीपी डालें और क्लिक कर दें, इतना करने के बाद आपका विड्रॉल फाइल हो जाएगा।

इसके 1 या 2 दिन बाद आपके बैंक अकाउंट में आपके पीएफ अकाउंट के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।