PAN Card की हार्ड कॉपी से ज्यादा सुरक्षित e-PAN Card को माना जाता है, क्योंकि ये एक सॉफ्ट कॉपी होती है, जिसे आप अपने फोन या कंप्युटर में सेव कर के रख सकते हैं।
Income Tax Return भरने से लेकर बैंक अकाउंट खोलने, बिजनेस शुरू करने में PAN Card बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट हो गया है।
कई बार PAN Card के खो जाने पर ये सारे काम रुक जाते हैं। इसी जरूरत को देखते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पैन कार्ड धारकों को e-PAN Card डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता है।
अगर आपका पैन कार्ड गुम हो जाए तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में e-PAN Card डाउनलोड कर सकते हैं।
अगले स्लाईड में जानिए कि आप e-PAN Card को कैसे करें डाउनलोड कर सकते हैं।
e-PAN Card डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स की ऑफिसियल वेबसाइट NSDL पर जाएंगे यहाँ 'Download e-PAN Card' के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
यहाँ पर एक फोरम खुलेगा यहाँ अपना PAN Number, Aadhaar Number, Date of Birth और नीचे दिए Captcha को भरकर 'Submit' करेंगे।
अब यहाँ आपके फोन पर या ईमेल पर एक OTP आएगा उस OTP को भरेंगे।
यहाँ E-PAN Card डाउनलोड करने के लिए आपको 8.26 रुपये का पेमेंट करना होगा। आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI या PAYTM से पेमेंट कर सकते हैं।
पेमेंट हो जाने के बाद आप ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।