लंबे समय से Fixed Deposit (FD) काफी भरोसेमंद और सुरक्षित निवेश में से एक माना जाता है।

आज हम आपको ऐसे 5 कारण बताएंगे, जिस वजह से आपको अपनी आय एक हिस्सा Fixed Deposit में जरूर निवेश कराना चाहिए।

Safe Investment: एफडी सबसे सेफ और सुरक्षित निवेश में से एक है Fixed Deposit में पैसों के डूबने का खतरा नहीं रहता है।

Easy Withdrawal : जरूरत पड़ने पर Fixed Deposi में से पैसा काफी आसानी से निकाला जा सकता है।

हालांकि तय अवधि से पहले FD के पैसे को निकालने पर आपको जुर्माना देना पड़ेगा, लेकिन किसी आपात काल के समय यह बहुत मददगार साबित होता है।

Flexibility in Investment : FD में आप कम से कम 6 महिना और ज्यादा से ज्यादा 10 सालों के लिए अपनी सुविधा के अनुसार बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में निवेश कर सकते हैं।

Loan Against FD: कभी तत्काल पैसों की जरूरत पड़ने पर छोटी अवधि के खर्चों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन की जरूरत पड़ जाए तो, आप FD को गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं।

Monthly Interest Option : अगर आप अपने FD पर हर महीने कुछ आय चाहते हैं, तो FD आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

बैंक और पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को उनकी सुविधा के अनुसार मासिक, तिमाही और वार्षिक आधार पर ब्याज के भुगतान का ऑप्शन देते हैं।

Fixed Deposit के बारे में सबसे पहले नजदीकी ब्रांच जा कर या बैंक के ऑफिसियल वेबसाईट पर जा कर पूरी जानकारी लेने के बाद ही निवेश करें