आज के समय में बिल भरना हो या फंड ट्रांसफर, फिक्स्ड डिपॉजिट शुरू करना हो या लोन लेना हो ऐसे में Internet Banking के जरिए ये सारे काम बड़ी आसानी से किए जा सकते हैं।
बैंक जाकर, लंबी लाइनों में लगने की जगह अब Internet Banking से सभी काम एक क्लिक पर आसानी से एक्सेस किए जा सकते हैं।
लेकिन इंटरनेट बैंकिंग के लिए सावधनी बरतनी बहुत जरूरी है। Internet Banking में फ्रॉड और फिशिंग का रिस्क काफी ज्यादा होता है।
यानी अगर आपकी पर्सनल बैंकिंग जानकारी चोरी हो गई तो आपकी जिंदगी भर की मेहनत की कमाई जा सकती है।
अगर आप Internet Banking का यूज करते हैं तो आज हम आपको Internet Banking के लिए जरूरी ऐसी ही 5 स्मार्ट टिप्स के बारे में बताएंगे जो आपको नेट बैंकिंग के समय याद रखनी चाहिए।
Change your password regularly
अपने Internet Banking अकाउंट को सेफ रखने के लिए आपको नियमित तौर पर अपना पासवर्ड बदलते रहना चाहिए।
Change your password regularly
इसके अलावा सबसे जरूरी है कि अपने इंटरनेट बैंकिंग के पासवर्ड को किसी के साथ शेयर ना करें और एक यूनिक पासवर्ड सेट करें।
Do not use public computers to login
कोशिश करें कि साइबर कैफे या कॉमन कंप्यूटर्स पर अपने इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट को लॉगइन ना करें।
Do not use public computers to login
अगर आप ऐसी जगहों पर लॉगइन करते हैं तो Cache और ब्राउजिंग हिस्ट्री जरूर क्लियर कर दें इसी के साथ पासवर्ड को कभी सेव ना करें।
Keep checking your savings account regularly
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के बाद अपने अकाउंट को जरूर चेक कर लें, आपके अकाउंट से सही अमाउंट कटा है या नहीं, इसे जरूर वेरिफाई कर लें।
Check internet banking URL
लॉगइन करते समय URL में ‘https://' जरूर देखें और कन्फर्म करें कि बैंक की ऑथेंटिक वेबसाइट हो।