अगर आपके पास EPF अकाउंट है और आप EPF पासबुक डाउनलोड या EPF बैलन्स पता करना चाहते हैं तो आज हम सबसे आसान तरीका बताएंगे।

बताए गए स्टेप को फॉलो कर के EPF पासबुक को PDF फॉर्मैट में डाउनलोड कर सकते हैं।

अगले स्लाईड में जानिए कि आप अपने EPF पासबुक को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

1. EPF पासबुक डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जायें।

2. इसके बाद आप UAN नंबर, पासवर्ड और Captcha दर्ज करें।

3. जानकारी भरने के बाद Login के ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. अब आपको पासबुक देखना है तो 'Member ID' का चुनाव करें।

5. इसके बाद आपके सामने EPF का पासबुक दिखेगा जिस पर क्लिक करके PDF में पासबुक डाउनलोड करें।