अगर आपका RBL Bank में अकाउंट है तो आप व्हाट्सऐप बैंकिंग की सुविधा का इस्तेमाल कर बैंकिंग से जुड़े सारे काम आसानी से कर सकते हैं।
WhatsApp Banking के जरिए अकाउंट से जुड़े जानकारी जैसे अकाउंट बैलेंस चेक करना, मिनी स्टैंटमेंट देखना जैसे जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
WhatsApp Banking Advantages
✦ Available 24/7 x 365
✦ User Friendly
✦ Easy to use
✦ Secure way of banking
अगले स्लाईड में जानिए कि आप RBL Bank WhatsApp Banking का यूज कैसे कर सकते हैं।
RBL Bank WhatsApp Banking के लिए सबसे पहले WhatsApp Banking रजिस्टर करना होगा।
RBL Bank WhatsApp Banking को रजिस्टर करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल में “84335 98888” इस नंबर को सेव करें।
इसके बाद WhatsApp को ओपन करना है और फिर जिस नाम से आपने इस नंबर को सेव किया है, इसके चैट को ओपन करें और चैट बॉक्स में 'Hi' लिखकर मैसेज भेजना होगा।
इसके बाद आपके सामने 10 से भी ज्यादा ऑप्शन आएगा।
1. Account Balance
2. Last 5 Transactions
3. Account Statement 4. Credit Card Statement 5. Credit Card Limit Check
आप जो ऑप्शन चुनना चाहते हैं उसके आगे लिखे नंबर सेंड कर दें। इसके बाद आपके सामने बैंक अकाउंट की जानकारी दिख जाएगी।