अगर आपका ICICI Bank में अकाउंट है तो आप ICICI Bank Whatsapp Banking की सुविधा का इस्तेमाल कर बैंकिंग से जुड़े सारे काम आसानी से कर सकते हैं।
Whatsapp Banking के जरिए अकाउंट से जुड़े जानकारी जैसे अकाउंट बैलेंस चेक करना, डेबिट कार्ड ब्लॉक/अनब्लॉक करना, मिनी स्टैंटमेंट देखना जैसे अनेकों काम सकेंगे।
ICICI Bank WhatsApp Banking के फायदे
✦ Available’ – 24/7 x 365
✦ User Friendly
✦ Easy to use
✦ Secure way of banking
अगले स्लाईड में जानिए कि आप ICICI Bank WhatsApp Banking का यूज कैसे कर सकते हैं।
WhatsApp Banking के लिए सबसे पहले ICICI Bank WhatsApp Banking रजिस्टर करना होगा।
ICICI Bank WhatsApp Banking को रजिस्टर करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल से 9542000030 पर मिस्ड कॉल करें या OPTIN लिखकर 9542000030 पर भेजें।
ICICI Bank WhatsApp Banking रजिस्टर करने के बाद 8640086400 इस नंबर को अपने फोन में सेव करें।
इसके बाद WhatsApp को ओपन करना है और फिर जिस नाम से आपने इस नंबर को सेव किया है, इसके चैट को ओपन करें और चैट बॉक्स में Hi लिखकर मैसेज भेजना होगा।
इसके बाद Account balance, Last 3 transactions, Credit Card Limit, Block /Unblock Card जैसे सर्विस का यूज कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए अगर आप Account balance चेक करना चाहते हैं तो bal, ac bal, acc bal, balance, account balance लिखकर सेंड कर दें।
वैसे ही अगर आपको Last 3 transactions या मिनी स्टैंटमेंट देखना चाहते है तो txn, history, transaction, mini statement लिखकर सेंड करें।