अगर आपका Axis Bank में अकाउंट है तो आप WhatsApp Banking की सुविधा का इस्तेमाल कर बैंकिंग से जुड़े सारे काम आसानी से कर सकते हैं।

Axis Bank WhatsApp Banking के जरिए अकाउंट से जुड़े जानकारी जैसे अकाउंट बैलेंस चेक करना, मिनी स्टैंटमेंट देखना, चेक बुक ऑर्डर करना जैसे कई काम कर सकेंगे।

अगले स्लाईड में जानिए कि आप Axis Bank WhatsApp Banking का यूज कैसे कर सकते हैं।

WhatsApp Banking के लिए सबसे पहले Axis Bank WhatsApp Banking के लिए रजिस्टर करना होगा।

Axis Bank WhatsApp Banking को रजिस्टर करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल '7036165000' इस नंबर को सेव करेंगे।   

इसके बाद WhatsApp को ओपन करना है और फिर जिस नाम से आपने इस नंबर को सेव किया है, इसके चैट को ओपन करें और चैट बॉक्स में Hi लिखकर मैसेज भेजना होगा।

इसके बाद Axis Bank के तरफ से टेक्स्ट आएगा 'Welcome to Axis Bank, How can we Help you?'

अब जैसे आपको अपने अकाउंट का बैलन्स जानना है तो इसके लिए आप वापस टेक्स्ट करेंगे 'Show me Account Balance' अब थोड़ी देर बाद आपके अकाउंट बैलन्स की जानकारी दिख जाएगा।

Axis Bank WhatsApp Banking से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं। 1860-419-5555 1860-500-5555