ATM transaction failed | ATM से निकाला पैसा Account से कट गया और हाथ में नहीं आया।

ATM transaction failed हो जाने पर क्या करे, जिससे आपका पैसा आपके अकाउंट मे आ जाए। 

हम में से काफी लोग ATM से पैसा निकालने के लिए Debit Card का Use करते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि हम ATM से पैसे निकालते हैं, लेकिन Account से पैसे तो कट जाते हैं और हाथ में पैसा नहीं मिलता हैं। ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है, या फिर हुआ भी होगा।

ऐसे में हम परेशान जाते हैं लेकिन ऐसे में आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है, बल्कि समझदारी से काम लेने की जरूरत है, क्योंकि आप इस बात लेकर आप निश्चिंत रहें कि आपका पैसा कहीं नहीं गया है। आपका पैसा आपको 100% मिल जाएगा।

आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बताएँगे की (ATM transaction failed) अगर आप ATM से पैसे निकलते हैं लेकिन पैसा निकल नही पाता है और आपके Account से कट जाता है तो उस पैसो को कैसे वापस पायें।

इस केस में सबसे पहले जानते हैं कि RBI यानि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) क्या कहता है। RBI के नियम के अनुसार यदि आप अपने बैंक या किसी भी बैंक के ATM से पैसे निकालते हैं और Account से पैसे कट जाते हैं, लेकिन आपको पैसे नहीं मिलते हैं तो आपके पैसे जरूर वापस आएंगे, लेकिन इसके लिए कुछ Conditions हैं।

ATM transaction failed complaint 

ATM से पैसे निकालते समय Account से पैसे कट जाने और पैसे नहीं मिलने की स्थिति में सबसे पहला काम यह करना है कि आप जिस भी बैंक का ATM Use कर रहे हैं उस बैंक के किसी भी Branch में जाकर इसकी जानकारी देनी है।

यदि बैंक बंद है तो आप अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं या E-Mail भी कर के इन्फॉर्म कर सकते हैं।
अगर ट्रांजेक्शन फेल हो गया है तो Complaint करने के बाद या अगर Complaint नहीं भी करते हैं तो कई बार खुद ही 24 घंटे के अन्दर पैसे वापस आपके Account में आ जाते हैं।

अगर 24 घंटे के अन्दर पैसा आपके Account में नहीं आता है तो आपको Complaint करना चाहिए। Complaint होने के बाद 1 सप्ताह के अंदर बैंक आपके पैसे वापस करेगा या फिर ट्रांजेक्शन फेल होने का वजह बताएगा। इसके लिए आप बैंक को ट्रांजेक्शन फेल होने की स्लिप दें और अगर स्लिप नहीं मिला है तो बैंक स्टेटमेंट का भी Use कर सकते है।

तो उम्मीद करता हूँ कि ऐसा कभी भी होता है तो आप इस स्टेप को follow कर के अपना पैसा वापस अपने Bank Account में माँगा सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी ATM transaction failed हो जाने पर पैसा अपने अकाउंट मे कैसे मंगए अच्छी लागि हो तो जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़ें:

Cheque जमा करते समय ये गलती कभी ना करें।

Leave a Comment