अगर आपका Indusind Bank में बैंक अकाउंट है तो आप Whatsapp Banking सुविधा का इस्तेमाल कर बैंकिंग से जुड़े सारे काम आसानी से कर सकते हैं।

Indusind Bank Whatsapp Banking के जरिए अकाउंट से जुड़े जानकारी जैसे अकाउंट बैलेंस चेक करना, डेबिट कार्ड ब्लॉक करना, मिनी स्टैंटमेंट देखना जैसे अनेकों जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

अगले स्लाईड में जानिए कि आप Indusind Bank Whatsapp Banking का यूज कैसे कर सकते हैं।

Whatsapp Banking के लिए सबसे पहले Indusind Bank Whatsapp Banking रजिस्टर करना होगा।

Indusind Bank Whatsapp Banking को रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपने रजिस्टर नंबर से 874 490 0400 इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें।

अब +2244066666 अपने रजिस्टर मोबाईल में सेव करें।

इसके बाद WhatsApp को ओपन करना है और फिर जिस नाम से आपने इस नंबर को सेव किया है, इसके चैट को ओपन करें और चैट बॉक्स में Hi लिखकर मैसेज भेजना होगा।

इसके बाद आपके सामने बैंकिंग सर्विसेज़ से जुड़ी कई सारे ऑप्शन दिखेंगे

Show Balance Show Mini statement All Banking Services ------------------------------- आप जो ऑप्शन चुनना चाहते हैं उस पर क्लिक करें, अब SMS सेंड होते ही जानकारी आपके सामने दिख जायगा।