अगर आपका Bank of Baroda में बैंक अकाउंट है तो आप व्हाट्सऐप बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल कर बैंकिंग से जुड़े सारे काम आसानी से कर सकते हैं।

WhatsApp Banking के जरिए अकाउंट से जुड़े बेसिक जानकारी जैसे अकाउंट बैलेंस चेक करना, डेबिट कार्ड ब्लॉक करना, मिनी स्टैंटमेंट देखना जैसे अनेकों जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

अगले स्लाईड में जानिए कि आप Bank of Baroda WhatsApp Banking का यूज कैसे कर सकते हैं।

Bank of Baroda WhatsApp Banking के लिए सबसे पहले Bank of Baroda WhatsApp Banking रजिस्टर करना होगा।

Bank of Baroda WhatsApp Banking को रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आप '8433888777' इस नंबर को अपने फोन में सेव कीजिए।

इसके बाद WhatsApp को ओपन करना है और फिर जिस नाम से आपने इस नंबर को सेव किया है, इसके चैट को ओपन करें और चैट बॉक्स में 'Hi' लिखकर मैसेज भेजना होगा।

यहाँ टर्म्स और कन्डिशन को Agree करेंगे। इसके बाद आपके सामने बैंकिंग सर्विसेज़ से जुड़ी कई सारे ऑप्शन दिखेंगे

1. अकाउंट सर्विस 2. ब्लॉक डेबिट कार्ड 3. बड़ौदा फास्टटैग --------------------------------- आप जो ऑप्शन चुनना चाहते हैं उसके आगे दिख रहे नंबर उदाहरण के लिए 1 लिखकर सेंड कर दें।

यदि आप Bank of Baroda WhatsApp Banking के बारे में कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करें 1800-102-4455 1800-258-4455