WhatsApp Banking
अगर आपका State Bank of India में अकाउंट है तो आप व्हाट्सऐप बैंकिंग की सुविधा का इस्तेमाल कर बैंकिंग से जुड़े सारे काम आसानी से कर सकते हैं।
WhatsApp Banking
SBI WhatsApp Banking के जरिए अकाउंट से जुड़े बेसिक जानकारी जैसे अकाउंट बैलेंस चेक करना, मिनी स्टैंटमेंट देखना जैसे जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
WhatsApp Banking
अगले स्लाईड में जानिए कि आप SBI WhatsApp Banking का यूज कैसे कर सकते हैं।
WhatsApp Banking
SBI WhatsApp Banking के लिए सबसे पहले State Bank of India WhatsApp Banking रजिस्टर करना होगा।
WhatsApp Banking
SBI WhatsApp Banking को रजिस्टर करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से WAREG A/c No लिखकर 7208933148 पर मैसेज भेजना होगा।
WhatsApp Banking
WhatsApp Banking रजिस्टर होने के बाद आपको सबसे पहले तो अपने फोन में 9022690226 नंबर को सेव करना होगा।
WhatsApp Banking
इसके बाद WhatsApp को ओपन करना है और फिर जिस नाम से आपने इस नंबर को सेव किया है, इसके चैट को ओपन करें और चैट बॉक्स में Hi लिखकर मैसेज भेजना होगा।
WhatsApp Banking
इसके बाद आपके सामने तीन ऑप्शन दिखेंगे
1. अकाउंट बैलेंस
2. मिनी स्टैटमेंट
3. डी-रजिस्टर फ्रॉम व्हाट्सऐप बैंकिंग
WhatsApp Banking
आप जो ऑप्शन चुनना चाहते हैं उसके आगे दिख रहे नंबर उदाहरण के लिए 1 लिखकर सेंड कर दें।