अगर आपने भी EPF अकाउंट खुलवाया है तो आप इस प्रोसेस को फॉलो कर के EPF अकाउंट में अपना बैंक अकाउंट ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।
अगर EPF अकाउंट में बैंक की दी गई जानकारी गलत हो या बैंक अकाउंट बंद हो तो EPF Withdrawal करने में परेशानी हो सकती है।
EPF में बैंक अकाउंट की जानकारी अपडेट करने के लिए आपके पास UAN ऐक्टिव होना चाहिए।
जहां आप जॉब करते हैं वहाँ से आप UAN नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
UAN नंबर कई बार आपके सैलरी स्लिप पर भी लिखा होता है।
UAN की जानकारी 011-22901406 पर मिस्ड कॉल कर के भी पता कर सकते हैं।
बैंक अकाउंट की डिटेल अपडेट करने के लिए सबसे पहले EPFO Portal पर लॉगिन करें।
Manage टैब पर जाएं और KYC के ऑप्शन पर क्लिक करें
यहाँ डॉक्युमेंट टाइप में बैंक को सेलेक्ट करें, बैंक रिकॉर्ड में नाम को दर्ज करें, IFSC Code दर्ज करें और सही-सही बैंक अकाउंट नंबर भरें।
ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाकर Save को सेलेक्ट करें।
जानकारी सेव होने के बाद, आपका डेटा 'KYC Pending for Approval' में दिखेगा।
इसके बाद 1 सप्ताह के अंदर आपके EPF अकाउंट में बैंक अकाउंट का डिटेल अपडेट हो जाएगा।