अगर आपका बैंक अकाउंट SBI में है और आप Net Banking रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो इस जानकारी को पूरा पढ़ें।
सबसे पहले आप SBI Net Banking के होमपेज (onlinesbi.com) पर जाइए।
अब “New User Registration/Activation” पर क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा, उसपर अकाउंट नंबर, CIF नंबर, ब्रांच कोड, देश, रजिस्टर्ड फोन नंबर और मांगी गई जरूरी जानकारी डालें।
इसके बाद इमेज में दिख रहे टैक्स्ट को बॉक्स में इंटर करें, फिर submit के बटन पर क्लिक करें।
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इस OTP को भरकर सबमिट करें।
सबमिट करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जिस पर ATM कार्ड की डिटेल देनी
होगी।
यहाँ कार्ड नंबर, कार्ड होल्डर का नाम, वैलिडिटी और पिन दर्ज करने के बाद इमेज में दिख रहे टैक्स्ट को भरकर सबमिट करें।
अब यहाँ टेम्परेरी यूजरनेम और पासवर्ड बनाएं उसे भरकर submit पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद, अब टेम्परेरी यूजरनेम और नए पासवर्ड से लॉग-इन करें।
अब यहाँ नया यूजरनेम और कम से कम 8 अंकों का पासवर्ड दर्ज करें इतना करने के बाद आप SBI Net Banking सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।