SBI Annuity Deposit Scheme भारतीय स्टेट बैंक की सबसे खास डिपॉजिट स्‍कीम्‍स में एक है।

इस स्कीम के तहत एसबीआई ग्राहकों को एक बार में ही सारे पैसे जमा करने होते हैं।  

इसके कुछ महीनों के बाद ग्राहकों को हर महीने बैंक किस्त के रूप में पैसे देता है।

Annuity Deposit Scheme में निवेश करने की अवधि अलग-अलग होती है।

आप इस स्कीम में 36 महीने, 60 महीने, 84 महीने और 120 महीने के लिए निवेश कर सकते हैं।

SBI Annuity Deposit Scheme में अधिकतम निवेश आप अपनी जरूरत के अनुसार कर सकते हैं।

कम-से-कम इस स्कीम में 1,000 रुपये का निवेश करना जरूरी है।

इस स्कीम में 18 साल से कम उम्र के लोग भी निवेश कर सकते हैं।

Annuity Deposit Scheme के लिए अकाउंट खुलवाने पर एसबीआई ग्राहक को यूनिवर्सल पासबुक मिलता है।

Annuity Deposit Scheme में अकाउंट सिंगल या ज्वाइंट दोनों खोला जा सकता है।

SBI Annuity Deposit Scheme आप एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग या नजदीकी ब्रांच में जा कर शुरू कर सकते हैं।