जानिए, Missed Call और SMS भेज कर अपने RBL BANK अकाउंट का बैलेंस कैसे पता कर सकते हैं?

Missed Call और SMS से RBL BANK अकाउंट का बैलेंस पता करने के लिए आपका फोन नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।

अगर आपका फोन नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से RBL BANK बैलेंस इन्क्वायरी टॉल–फ्री नंबर पर Missed Call करना होगा या SMS भेजना होगा।

Missed Call करने या SMS भेजने के कुछ समय बाद उनके फोन पर बैलेंस डिटेल्स SMS के जरिए प्राप्त हो जाएगा।

RBL BANK अकाउंट बैंलेंस की जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर Missed Call करें।

1800 419 0610

SMS के जरिए RBL BANK अकाउंट बैंलेंस की जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर SMS करें।

BAL <Customer ID> लिखकर 9223366333 पर भेजें

RBL BANK के तरफ से ये सर्विस फ्री में मिलता है, आप बताए गये प्रोसेस को फॉलो कर के कभी भी अपने बैंक अकाउंट की जानकारी लें सकते हैं।

ऐसे और जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।