Indian Bank Fastag कैसे अप्लाइ कर सकते हैं? फास्टैग लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी और फास्टैग पर कौन-कौन से चार्ज लगेंगे।
FASTag एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक रीलोडेबल टैग है जो टोल बूथों पर कैश से पेमेंट करने के बजाय टोल का पैसा RFID (Radio-Frequency Identification) के मदद से अपने आप कट जाता है।
इसके लिए FASTag को अपने इंडियन बैंक अकाउंट के साथ लिंक करना होता है। FASTag और इंडियन बैंक अकाउंट एक साथ लिंक हो जाने के बाद टोल बूथ से RFID टैग मिलता है
इस टैग को चार पहिया गाड़ी के विंडस्क्रीन पर चिपका दिया जाता है। जिसके बाद स्वचालित रूप से गाड़ी का टोल अपने आप कट जाता है
इस टैग को चार पहिया गाड़ी के विंडस्क्रीन पर चिपका दिया जाता है। जिसके बाद स्वचालित रूप से गाड़ी का टोल अपने आप कट जाता है
Cashless payment: इंडियन बैंक फास्टैग उपयोगकर्ताओं को टोल के लिए कैश ले जाने की जरूरत नहीं, आपके Indian Bank अकाउंट से टोल का पैसा अपने आप कट जाता है।
Promotional cash back - इंडियन बैंक फास्टैग उपयोगकर्ताओं को को 2.5% का मासिक कैश बैक मिलता है।
Faster transit - IB FASTag के मदद से टोल टेक्स अपने आप कट जाता है जिससे आपका काफी टाइम बचत है।
Online Recharge - Indian Bank Fastag को Credit Card /Debit Card / Net banking/ IMPS/UPI के माध्यम से ऑनलाइन रिचार्ज किया जा सकता है।
SMS alerts - Fastag से लिंक किए गए फोन नंबर पर सभी लेन-देन का अलर्ट आता रहता है।
Online Registration - इंडियन बैंक फास्टैग के लिए आप घर बैठे अपने फोन या कंप्युटर से Online Registration कर सकते हैं।
इंडियन बैंक फास्टैग 5 साल के लिए वैध होता है। लेकिन, फास्टैग वॉलेट में कम शेष राशि के मामले में यानी वॉलेट में थ्रेशोल्ड राशि से कम और इसका यूज न करने पर छह महीनों के बाद बैंक RFID टैग को कैन्सल कर सकता है।
इंडियन बैंक फास्टैग के लिए वन-टाइम जॉइनिंग फीस लगता है जो की टेक्स के साथ 100/- रुपये है। ये जो वन-टाइम जॉइनिंग फीस है ये Refundable है, जब आप Fastag अकाउंट बंद करवाते हैं तो ये पैसा वापस मिल जाता है।
Indian Bank Fastag के लिए डॉक्यूमेंट----------------------------------
इंडियन बैंक फास्टैग के लिए आवेदन करना बहुत आसान है। अगर आप निजी वाहन के लिए Fastag Apply करना चाहते हैं तो आप Indian Bank के ऑफिसियल वेबसाईट से आवेदन कर सकते हैं।
अगर आप Corporate Customers हैं और Indian Bank Fastag के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आप इंडियन बैंक के नजदीकी ब्रांच में जा कर फास्टैग के लिए आवेदन कर सकते हैं।