FASTag क्या है, FASTag के फ़ायदे क्या है और FASTag कैसे बनवायें
FASTag एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक रीलोडेबल टैग है जो टोल बूथों पर कैश से पेमेंट करने के बजाय टोल का पैसा RFID (Radio-Frequency Identification) के मदद से अपने आप कट जाता है।
इसके लिए FASTag को अपने बैंक अकाउंट के साथ लिंक करना होता है। FASTag और बैंक अकाउंट एक साथ लिंक हो जाने के बाद टोल बूथ से RFID टैग मिलता है जिसे चार पहिया गाड़ी के विंडस्क्रीन पर चिपका दिया जाता है।
जिसके बाद स्वचालित रूप से गाड़ी का टोल अपने आप कट जाता है, जिससे टोल प्लाजा पर बिना पैसों के लेन-देन किए पार किया जा सकता है।
नेशनल हाईवे पर गाड़ियों की भीड़ को कम करने के लिए, National Payments Corporation of India (NPCI) द्वारा टोल कलेक्शन को कान्टैक्टलेस बनाने के लिए FASTag शुरू किया गया।
FASTag के फ़ायदे क्या है?
Travel hassle-free on highways
SMS alert of transactions
Transactions history:
Save fuel and time
Online recharge
अगर आप Individual हैं और आप आने पर्सनल गाड़ी के लिए FASTag अप्लाइ कर रहे हैं तो इसके लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट चाहिए।
PAN Card
Identity and Address Proof (any one) Driver’s License, Valid Passport, Voter’s ID Card, Aadhaar Card
कॉर्पोरेट्स के लिए FASTag अप्लाइ कर रहें हैं तो नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट चाहिए।
Certificate of Incorporation/Partnership deed/Registration Certificate of the firm/ Proprietor’s PAN Card
List of directors of the firm with names and addresses of the partners
FASTag के लिए कैसे आवेदन करें?
FASTag के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन इन दोनों में से किसी भी तरीक़े से अपनी गाड़ी के लिए FASTag बनवा सकते हैं।
FASTag ऑफलाइन कैसे बनवाये?
1. ऑफलाइन FASTag बनवाने के लिए जिस बैंकों में आपका अकाउंट हैं उस बैंक में बताये गए डॉक्यूमेंट के साथ विजिट कर सकते हैं।
2. सभी टोल प्लाजा या कुछ चुनिंदा पेट्रोल पंप से भी आप FASTag खरीद सकते हैं।
FASTag ऑनलाइन कैसे बनवाये?
ऑनलाइन FASTag अप्लाई करने के लिए राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल सग्रह (NETC) अधिकृत बैंकों से या MYFastag App के मदद से Online FASTag प्राप्त कर सकते है।
फास्टैग को रिचार्ज करने के लिए आप Credit Card/Debit Card/NEFT/RTGS/Net Banking या UPI के माध्यम से अपने FASTag अकाउंट को रिचार्ज कर सकते हैं।
FASTag को कैसे Activate करें?
FASTag (RFID (Radio-Frequency Identification) को Authorised Bank या फिर कुछ चुनिंदा पेट्राल पंप, टोल प्लाजा और Paytm से भी ख़रीद सकते है।
FASTag खरीदने के बाद आपको इसे एक्टिवेट करने के लिए NHAI द्वारा बनाई गई Fastag App को अपने फोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल करना हैं।
Fastag App पर आप अपने फास्टैग की डिटेल्स डालकर इसे एक्टिवेट कर सकते है और साथ मे आप Fastag App से ही अपने FASTag को रिचार्ज भी कर सकते है।