फेडरल बैंक भारत के अलावा विदेशों में भी मौजूद है। इस बैंक के ब्रांच Abu Dhabi, Qatar, Kuwait, Oman और Dubai जैसे बड़े शहरों में मौजूद है।
Federal Bank अपने ग्राहक को बहुत सारी बैंकिंग सर्विसेज़ प्रदान करता है, इसी में से एक है पर्सनल लोन।
फेडरल बैंक से पर्सनल लोन आपके CIBIL Score और आय के आधार पर मिलता है।
अगर आपका CIBIL Score अच्छा है और मासिक आय 25000 रुपये से ज्यादा की है तो, फेडरल बैंक से 10.49% प्रति वर्ष के व्याज दर पर आप 25 लाख तक का पर्सनल लोन लें सकते हैं।
पर्सनल लोन के पैसों को 48 महीनों के अंदर चुका सकते हैं।
पर्सनल लोन के पैसों को आप घर बनाने, शादी खर्च, घूमने और खरीदारी करने जैसे कामों में यूज कर सकते हैं।
काफी कम डॉक्यूमेंट पर फेडरल बैंक आपका पर्सनल लोन अप्रूव कर देता है।
फेडरल बैंक के तरफ से पर्सनल लोन अप्रूव होने के तुरंत बाद ही पर्सनल लोन का पैसा अपने बैंक अकाउंट में मांगा सकते है।
फेडरल बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट
- Proof of Identity : (Passport / Voters ID card/ Driving License/PAN Card)
- Late payment penalty : बकाया राशि पर 2% प्रति माह
फेडरल बैंक पर्सनल लोन से जुड़ी जानकारी पढ़ लेने के बाद अगर आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप बताये गये डॉक्यूमेंट के साथ फेडरल बैंक के नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं।
18004251199 or 1800 420 1199 पर फोन कर के पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।